हर हफ्ते के त्यौहार हम आप सभी को बताते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते में आने वाले वह सभी व्रत और त्यौहार जो बहुत ख़ास होने के साथ लाभदायक भी होने वाले हैं. यह वह फल देने वाले हैं जो आप सोच भी नहीं सकते हैं. इन व्रतों को करने से आपको महलाभ होने वाला है और आपके सभी बिगड़े काम भी बन सकते हैं. तो आएने जानते हैं इन व्रतों के बारे में.
इस सप्ताह है विजया एकादशी और महाशिवरात्रि व्रत, पढ़ें इस सप्ताह के व्रत और सभी त्यौहार-
26 फरवरी (मंगलवार) : फाल्गुन कृष्ण अष्टमी सूर्योदय से पहले 5.20 तक. कालाष्टमी. अष्टका श्राद्ध. सीताष्टमी.
27 फरवरी (बुधवार) : फाल्गुन कृष्ण नवमी सूर्योदय से पहले 6.29 बजे तक उपरांत दशमी. रामदास नवमी.
28 फरवरी (गुरुवार) :फाल्गुन कृष्ण दशमी अहोरात्र.
1 मार्च (शुक्रवार) : फाल्गुन कृष्ण दशमी प्रात: 8.39 बजे तक, उपरांत एकादशी.
2 मार्च (शनिवार) : फाल्गुन कृष्ण एकादशी प्रात: 11.04 बजे तक. पश्चात् द्वादशी. विजया एकादशी व्रत.
3 मार्च (रविवार) : फाल्गुन कृष्ण द्वादशी मध्याह्न 1.44 बजे तक तदनंतर त्रयोदशी. संत तुकाराम जयंती.
4 मार्च (सोमवार) : फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी सायं 4.28 बजे तक. महाशिवरात्रि व्रत.
एक नहीं बल्कि अलग -अलग है शिव और शंकर, जानिए क्यों
सुख-समृद्धि के लिए इस महाशिवरात्रि पर बनाए ऐसा शिवलिंग और करें पूजा