एयरलाइन्स जिसमे हमेशा हमें सुन्दर और खूबसूरत एयरहोस्टेस ही दिखती हैं। लेकिन अगर आपका मूड हो वियतनाम घूमने का तो इस एयरलाइन में सफर करना। ये है अनोखी एयरलाइन जिसमे बिकनी अटेंडेंट आपकी हवाई यात्रा को और भी मज़ेदार बन देंगी।
दरअसल, वियतनाम की व्यवसायी VietJet Air की CEO Nguyen Thi Phuong Thao का अपनी फ्लाइट अटेंडेंट की ड्रेस बिकनी रखी है। जो कि काफी लोकप्रिय भी हो रही है। इसी के चलते Thao की कंपनी ने कुछ ही साल में वियतनाम की एयरलाइन बाजार के 30 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है। Thao ने कहा कि 'किसी को भी कुछ भी पहनने का अधिकार है फिर चाहे वो कुछ भी हो। हमे कोई फर्क नही पड़ता एयरलाइन के साथ बिकनी को जोड़ कर। अगर कस्टमर खुश हैं तो हम भी खुश हैं। ' देखिये इनकी कुछ हॉट तस्वीरें और इस विडियो को।