आज तक आप सभी ने कई महिलाओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं उनके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। जी दरअसल ब्रिटेन की एक महिला ने हजारों रुपये खर्च करके अपनी जांघ पर एक बड़ा-सा टैटू बनवाया, लेकिन इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जी हाँ, टैटू बनवाने के बाद महिला को चलने-फिरने में भी तकलीफ होने लगी थी। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल की शायन जोहानसन ने पिछले साल अप्रैल में दाहिनी जांघ पर एक आंख, घड़ी, कंपास और गुलाब के डिजाइन का टैटू बनवाया था।
जी हाँ और इसके लिए शायन ने करीब 200 पाउंड (भारतीय मुद्रा में 17 हजार रुपये) खर्च किए। हालाँकि कथित तौर पर टैटू आर्टिस्ट की गलती की वजह से उन्हें काफी तकलीफ सहनी पड़ी। इस मामले में शायन का दावा है कि डॉक्टरों का कहना है कि स्याही को त्वचा में गहराई तक डालने की वजह से उनके पैर में इन्फेक्शन हो गया। जी हाँ और हम आप सभी को यह भी बता दें कि शायन ने पहले भी इसी आर्टिस्ट से टैटू गुदवाए थे, लेकिन तब कोई परेशानी नहीं हुई। चार बच्चों की मां का कहना है कि टैटू बनवाने के कुछ ही घंटों के बाद उन्हें असहनीय दर्द होने लगा।
उसके बाद वह बार-बार पैरों को खुजला रही थीं और धीरे-धीरे चलने में भी दिक्कत होने लगी। शायन का कहना है, पैरों से सड़े हुए मांस की बदबू आने लगी थी। इसी के साथ यॉर्कशायर की रहने वालीं शायन ने बताया, 'ये मेरे सबसे अच्छे टैटू में से एक था। लेकिन 12 घंटे बाद ही जांघ में इतना तेज दर्द होने लगा कि जमीन पर पैर रखना भी मुश्किल हो रहा था। ये मेरी लाइफ का सबसे कड़वा अनुभव था।' हालाँकि यह अच्छा रहा कि टैटू का घाव तीन महीने बाद ही ठीक हो गया और शायन पहले जैसी हो स्वस्थ हो गईं।
क्या आपके पास भी 50 पैसे का ये सिक्का तो बदल सकती है आपकी किस्मत
क्या आप भी दुबई को बोलते है DUBAI तो आपका तरीका है बहुत गलत, जानिए क्या है इसका असली नाम
भयानक तूफ़ान और समुद्र के बीच में फंसी शिप फिर जो हुआ उसे देख कांप जाएगी आपकी रूह