मेक्सिको में हाल ही में एक बेहद ही असाधारण बच्चे ने जन्म लिया है. इस बच्चे के जन्म के लिए वेज्ञानिको द्वारा तीन लोगों के DNA को शामिल किया गया है. इस घटना की चर्चा दुनिया भर में जोरो पर है.
दरअसल अमेरिका की रहने वाली एक महिला लेघ सिंड्रोम की बीमारी थी. जिसके चलते पूर्व में उसको दो नवजात बच्चो की मृत्यु हो गयी थी. इसके अलावा वह कई बार गर्भपात की भी शिकार हुई थी. इसके बाद महिला अपने पति के साथ न्यूयॉर्क स्थित न्यू होप फर्टीलिटी के डाक्टर डॉन झेंग से जाकर मिली थी.
जहाँ डॉक्टर ने उन्होंने सेरोगेसी तकनीक के सहारे बच्चे को जन्म देने की सलाह दी. जिसके बाद महिला और दोनों डोनर्स अंडाणु का इस्तेमाल कर बच्चे को जन्म दिया गया. डॉक्टर्स के अनुसार, बच्चा बिलकुल स्वस्थ्य है.