'जिनके संसद में आने तक पर रोक है, वो बहिष्कार की बात कर रहे..', राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री का तंज

'जिनके संसद में आने तक पर रोक है, वो बहिष्कार की बात कर रहे..', राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री का तंज
Share:

नई दिल्ली: इस समय नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बहुत विवाद हो रहा है. विपक्ष ने कार्यक्रम के बॉयकॉट का ऐलान कर दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये बहुत गलत है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर तंज भी कसा है.

रिपोर्ट के अनुसार, नए संसद भवन को लेकर विवाद पर केंद्रीय मंत्री  ठाकुर ने कहा है कि नए संसद भवन का निर्माण किया गया है. इसके उद्घाटन का बॉयकॉट करना सरासर गलत है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि किसी के संसद आने पर रोक लग गई है. जो कभी हो हंगामा का बहाना ढूंढते थे, वे अब बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत से लेकर जम्मू-कश्मीर तक विकास हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने अनुच्छेद-370 का उपहार दिया. मगर उसे हटाने के लिए काफी प्रतीक्षा करनी पड़ी. फिर पीएम मोदी ने उसे हटाकर लोगों को तोहफा दिया.

सत्ता मिलने को लेकर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि किसी भी सरकार के लिए जब सत्ता मिलती है, तो कुछ न कुछ कर दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहना है कि वह गांव से आते हैं, जहां बहुत अधिक भूस्खलन देखने को मिलता था. गांव में मिट्टी के घर थे, जहां चाय बनाने के लिए चूल्हा तक नहीं था.  

पाकिस्तानी एजेंसी ISI से बजरंग दल का कनेक्शन, सत्ता में आए तो देशद्रोह का मुकदमा चलाएंगे - दिग्विजय सिंह

तिरुववादुथुराई अधीनम पहुंचे दिल्ली, संसद के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, पीएम मोदी को सौंपेंगे 'Sengol'

'मोदी विरोध में कहाँ तक जाओगे..', नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर भड़की भाजपा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -