नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेनों का आगाज़ कर दिया है। इससे न केवल यात्रियों के वक़्त की बचत हो रही है, बल्कि उन्हें अन्य ट्रेनों की तुलना में बेहतर सुविधाएं भी मिल रहीं हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद बीते कुछ समय में देखा गया है कि कई जगहों पर वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। इसको लेकर रेलवे ने कड़े कदम उठाया है। अब साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने चेतावनी दी है कि अगर कोई वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों पर पत्थरबाजी करते हुए पाया जाता है, तो उसे पांच वर्ष की जेल की सजा हो सकती है।
बता दें कि, तेलंगाना में विभिन्न जगहों से वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी की कई घटनाओं के बाद यह चेतावनी आई है। SCR की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुछ घटनाएं काजीपेट, खम्मम, काजीपेट-भोंगिर और एलुरु-राजमुंदरी में हुई हैं। बता दें कि, हाल के दिनों में, वंदे भारत ट्रेनों को बदमाशों ने निशाना बनाया और ऐसी 9 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही, फरवरी 2019 में इसके उद्घाटन के बाद से, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं।
SCR ने आगे कहा कि ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी करना एक क्रिमिनल ऑफेंस है और अपराधियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को पांच वर्ष की जेल भी हो सकती है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा कई केस दर्ज किए जाने के बाद अब तक 39 अपराधियों को अरेस्ट किया जा चुका है। SCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी आर राकेश ने मीडिया को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कई निवारक उपाय भी कर रहा है, जिसमें जागरूकता अभियान और पटरियों के नजदीक वाले गांवों के सरपंचों के साथ समन्वय करना और उन्हें ग्राम मित्र बनाना शामिल है।
SCR ने आगे कहा कि पत्थरबाज़ी के सभी संवेदनशील इलाकों में कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। इससे पहले राजधानी और शताब्दी ट्रेनों पर भी कई बार पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। बीते कुछ समय में अब वंदे भारत को टारगेट किया जा रहा है। 11 मार्च को, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ, जिससे उसके एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए थे।
बिहार से हरियाणा और राजस्थान तक होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का हाल
'फिर जीतकर नहीं आओगे..', बार-बार समझने पर भी हंगामा करते रहे विपक्षी सांसद, भड़कीं पीठासीन रमा देवी
नामीबिया से भारत लाए गए चीतों का कुनबा बढ़ा, 'सियाया' ने 4 शावकों को दिया जन्म