'झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है', विपक्ष के वॉकआउट पर बोले PM मोदी

'झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है', विपक्ष के वॉकआउट पर बोले PM मोदी
Share:

नई दिल्ली: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। इसके चलते उन्होंने कहा कि संविधान की प्रति लेकर कूदने वालों ने संविधान दिवस का विरोध किया था। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर विपक्षी सांसद तिलमिला गए तथा उन्होंने हंगामा किया। साथ ही साथ कहा कि बोलने दो, बोलने दो। इसके अतिरिक्त विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के बीच भाषण में वॉकआउट किया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि किस प्रकार से संविधान के कारण उन्हें संसद तक पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ।

विपक्ष के वॉकआउट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है। स्वयं के उठाए गए सवालों के जवाब सुनने की हिम्मत तक नहीं है। विपक्ष उच्च सदन को अपमानित कर रहा है। देश की जनता ने हर प्रकार से उन्हें (विपक्ष) को पराजित कर दिया है कि उनके पास गली मोहल्ले में चीखने के सिवा कुछ बचा नहीं है। नारेबाजी, होहल्ला एवं मैदान छोड़कर भाग जाना यही उनके नसीब में लिखा हुआ है।

विपक्ष के वॉकआउट पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अत्यंत दर्दनाक, पीड़ादायक आचरण है। मैंने चर्चा कर विपक्षी नेता को बिना रोक-टोक के बोलने का मौका दिया। आज विपक्ष सदन छोड़कर नहीं गया बल्कि मर्यादा छोड़कर गया है। आज उन्होंने मुझे पीठ नहीं दिखाई बल्कि भारतीय संविधान को पीठ दिखाई है। संविधान की शपथ का अनादर किया है। भारत के संविधान की इससे बड़ी अपमानित बात नहीं हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपकी वेदना मैं समझ सकता हूं, 140 करोड़ देशवासियों ने जो फैसला दिया है, जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं। कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं, तो आज उनका वो लड़ाई लड़ने का हौसला भी नहीं था, इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गए। मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं, मैं यहां डिबेट पर स्कोर करने नहीं आया हूं। मैं तो देश का सेवक हूं, देशवासियों को मेरा हिसाब देने आया हूं। देश की जनता को मेरे पल-पल का हिसाब देना, मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।

देखते ही देखते मात्र 22 सेकेंड में हो गई युवक की मौत, डरा देगा ये VIDEO

विपक्ष के हंगामे के बीच MP सरकार पेश कर रही है बजट, जगदीश देवड़ा बोले- 'कोई भी योजना नहीं होगी बंद'

MP में हुए ब्लाइंड मर्डर केस को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, प्रेमी ही निकला हत्यारा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -