1- गांधी जयंती
2- खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है, सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है
3- दीया जलाना है तो अंधेरों में जलाइए, उजालों में क्या रखा है, अपने मन को दयालु बनाइए, क्रूरता में क्या रखा है।
4- व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।
5- सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा, दो हैं जिनके हथियार, उन हथियारों से ही तो, कर दिया हिंदुस्तान आजाद, ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
6- एक कायर प्यार का प्रदर्शन करने में असमर्थ होता है, प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है।
7- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
8- क्रोध और असहिष्णुता बुद्धि के दुश्मन हैं।
9- जियो ऐसे कि तुम कल मरने वाले हो,
सिखो ऐसे कि तुम हमेशा जिने वाले हो..
10- आँख पे ऐनक, हाथ में लाठी
बापू चलते सीना ताने शान से
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के.
शायरी: मोहब्बत में तेरा-मेरा साथ
नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक सुविचार