फिनलैंड के तट पर पाया गया कुछ ऐसा, जिसे देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखे

फिनलैंड के तट पर पाया गया कुछ ऐसा, जिसे देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखे
Share:

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार फिनलैंड के एक तट पर अंडे के आकार के हजारों बर्फ के गोले कौतुहल का विषय बनता जारा है. वही यह मौसम की एक दुर्लभ घटना के कारण हुआ है. इन 'बर्फीले अंडों' की तस्वीर खींचने वालों में एक शौकिया फोटोग्राफर रिस्तो मतीला शामिल हैं. उन्होंने यह तस्वीर फिनलैंड और स्वीडन के बीच बोथनिया की खाड़ी में हाइलोतो द्वीप पर खींची गई है.

जंहा विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक दुर्लभ प्रक्रिया के कारण हुआ है जिसमें बर्फ के छोटे टुकड़े हवा और पानी के कारण एक साथ पाए गए है. जंहा ओलू शहर में मौजूद मतीला कहते हैं कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है. वही उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ मारजनीएमी द्वीप पर था. उस दिन धूप खिली थी और तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियत था और उस दिन काफी हवा चल रही थी. उस वक्त हमने बहुत ही अद्भुत घटना होते देखी. वहां पर बर्फ और 'बर्फीले अंडे' समुद्र के किनारे फैले हुए थे."

मिली जानकारी के मुताबिक मतीला कहते हैं कि बर्फ के गोलों ने लगभग 30 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया था. सबसे छोटे गोले अंडे के बराबर थे तो वहीं सबसे बड़े गोले फुटबॉल के बराबर थे. वो कहते हैं, "वहां बहुत अद्भुत दृश्य था. इस इलाके के आस-पास रहते हुए मुझे 25 साल हो गए लेकिन मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. उस समय मेरे पास कैमरा था तो मैंने इस असामान्य दृश्य को अपने कैमरे में सुरक्षित रखने का फैसला कियाजा रहा है." 

सूत्रों के अनुसार बीबीसी के मौसम विज्ञानी जॉर्ज गुडफैलो कहते हैं कि बर्फ के गोले बनने के लिए हवा और ठंड जिम्मेदार है. वो कहते हैं, "ये गोले बर्फ की बड़ी चादर के टूटने और फिर हवा के कारण आपस में मिलने के बाद बने हैं. समुद्र का पानी उसकी सतह पर जमने के बाद ये बड़े हो जाते हैं और साथ ही यह उनको चिकना करता है. वही तो ये चिकनी बर्फ के गोले समुद्र के किनारे इकट्ठा होने लगते हैं और तेज लहरों के कारण टूट भी सकते है." ऐसा भी कहा जा रहा है कि इससे पहले ये घटना शिकागो के नजदीक मिशिगन झील और रूस में भी देखी जा चुकी है. साल 2016 में साइबेरिया के नायडा शहर में समुद्र के किनारे पर 18 किलोमीटर की दूरी तक बड़े-बड़े बर्फ के गोले पाए गए थे. वे गोले टेनिस की गेंद जितने बड़े अकार के है.

10000 वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, धरती के इन हिस्सों पर आने वाला है खतरा

व्हॉट्सएप जासूसी की जांच करेगी संसदीय समिति, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा करेंगे अध्यक्षता

इन 7 पॉपुलर एक्टर्स ने सड़क हादसों में गवाई अपनी जान, मशहूर 'कॉमेडी किंग' भी है इनमे शामिल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -