एयरलाइन्स को आया धमकी भरा फ़ोन, कहा प्लेन हाईजैक करके ले जाएंगे पाकिस्तान

एयरलाइन्स को आया धमकी भरा फ़ोन, कहा प्लेन हाईजैक करके ले जाएंगे पाकिस्तान
Share:

नई दिल्ली: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भड़के आक्रोश के बीच शनिवार को देश के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल, शनिवार को मुंबई में एक एयरलाइन के ऑपरेशन सेंटर को फोन पर धमकी दी गई है कि भारतीय कैरियर के एक विमान को हाइजैक किया जाएगा। विशेष बात यह है कि फोन करने वाले ने कहा है कि विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान में ले जाएंगे। 

कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमले को लेकर नेशनल कांफ्रेंस का विरोध प्रदर्शन, केंद्र पर लगाए आरोप

इसके तुरंत बाद देश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। इसमें प्लेन में सवार होने से पहले यात्रियों की अच्छी तरह तलाशी और कार पार्किंग में पार्क की जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच भी शामिल है। शनिवार को धमकी भरा फोन एयर इंडिया के हवाई अड्डे के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर पर आया है। फोन पर कहा गया है कि एक भारतीय एयरलाइंस के विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा। वैसे, पुलवामा हमले के बाद से ही हवाई अड्डों की सुरक्षा काफी चाक-चौबंद है। इसके बाद भी शनिवार को धमकी मिलने के पश्चात ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (BCAS) ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। 

खाद्य तेलों में गिरावट के साथ गुड़ और गेहूं के दाम भी घटे

BCAS ने कहा है कि टर्मिनल और ऑपरेशन क्षेत्रों में जाने से पहले सही चीज़ों की सघन जांच की जाए, हवाई अड्डों पर गाड़ियों की अच्छी तरह तलाशी ली जाए। इसके साथ ही यात्रियों, स्टाफ, सामान, कैटरिंग आदि की भी पूरी तलाशी ली जाए। हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर अचानक की जाने वाली जांच में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए गए हैं। हवाई अड्डे परिसर की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है, जिसमें क्विक रिऐक्शन टीमों (QRT) को तैनात किया  गया है। 

खबरें और भी:-

समाप्त सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार 1.50 अरब डॉलर बढ़कर 398.27 अरब डॉलर हुआ

इस सप्ताह मामूली तेजी के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार

वार्डन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत कई पद खाली, इन योग्यता के साथ करें आवेदन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -