उत्तराकाशी के मोरी ब्लॉक में स्थित भंकवाड गांव में अचानक से आये भीषण तूफ़ान से एक पेड़ गूजरों की बस्ती में घर पर गिरा पड़ा. जिस वक़्त यह पेड़ गिरा उस घर के अंदर चार मासूम बच्चे मौजूद थे. घर पर पेड़ के गिरने से इस घटना में दबकर तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक बच्चा अभी भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में उपचाररत है.
ग्राम प्रधान चतर सिंह ने घटना की सूचना राजस्व निरीक्षक को दी जिसके बाद ही एसडीआरएफ, राजस्व व वन विभाग की टीम मौके का जायजा लेने के लिए निकल गई. उपरोक्त सूचना के अनुसार, मंगलवार को मोरी तहसील के भंकवाड़ गांव में तेज़ तूफ़ान के कारन अचानक से एक पेड़ गुजर बस्ती के घर के ऊपर जा गिरा.
उस समय इस घर के अंदर बैठे चार बच्चे पेड़ की चपेट में आकर दब गए. गांव के लोग दबे हुए बच्चों को बचाते उसके पहले ही जंगल की आग गाँव में फैलने लगी. पेड़ के निचे दबे बच्चों में मोहम्मद पुत्र उमर दिन उम्र 3 वर्ष ,जावेद पुत्र उमर दिन उम्र 1 वर्ष तथा कमैंया पुत्र सुलेमान उम्र 5 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि याशीन पुत्र सुलेमान उम्र 7 वर्ष को गंभीर रूप से घायल कोने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हरिद्वार में भिड़े दो गट, गुट, 1 की मौत 6 घायल
इस बेशकीमती जड़ी के लिए ऊँचे ग्लेशियर पर गया है उत्तराखंड बोर्ड का टॉपर
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फंसी मुश्किल में, ख़राब मौसम के कारण हुई परेशान
31 मई को खुलेगा थराली चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा