महाराष्ट्र: कांग्रेस ने गठबंधन सरकार के लिए रखी तीन शर्त, क्या शिवसेना मानेगी यह बात ?

महाराष्ट्र: कांग्रेस ने गठबंधन सरकार के लिए रखी तीन शर्त, क्या शिवसेना मानेगी यह बात ?
Share:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक पर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में हुई, इस बैठक में अहम निर्णय लिए जाने की बात सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का गठन करने के लिए एनसीपी और शिवसेना के सामने तीन शर्ते रखी है. 

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कांग्रेस चाहती है कि ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री ना हो. इसके साथ कांग्रेस ने जो पहली शर्त रखी है, वह है कि एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जाए. दूसरी शर्त यह है कि तीनों दलों के बीच एक समन्वय समिति बनें. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने तीसरी जो शर्त रखी है वह यह है कि गठबंधन की सरकार में 4 विधायकों पर 1 मंत्री बनाया जाए और स्पीकर का पद भी कांग्रेस पार्टी को ही दिया जाए. 

आपको बता दें कि एनसीपी को सरकार बनाने के निमंत्रण मिलने के बाद आज कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुंबई जाएगा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेगा. खबरों की मानें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल आज दोपहर शरद पवार से मुलाकात करेंगे. खबर ये भी है कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार से फोन पर चर्चा की है. 

शरद पवार से मिलने मुंबई जाएंगे कांग्रेस के ये तीन दिग्गज, सरकार के गठन पर फैसला संभव

पटरी बदलते समय दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, 15 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल

महाराष्ट्र: कांग्रेस के झूठे आरोप पर भड़के अजित पवार, कहा- शर्म आती है क्या ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -