जयपुर : प्रदेश के सीकर और अजमेर जिले में दो अलग अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है। सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात फुलेरा-रेवाड़ी सवारी गाड़ी से कट जाने से दो युवकों की मौत हो गई। बता दें आज कल इस तरह की घटनाओं के संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है.
जम्मू कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी ने बुधवार को बताया कि ईंट भट्टा में काम करने वाले शंकर बलाई (22) और दीपक रैगर (23) की मंगलवार को देर रात फुलेरा-रेवाड़ी सवारी गाड़ी से कट जाने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे पर हुई नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़
इनकी हो गई मौत
इसी के साथ अजमेर में बुधवार को सोमलपुर निवासी 36 वर्षीय युवक ने सुबह केरिज कारखाने के पास रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सोमलपुर निवासी पप्पू मुसलमान (36) के रूप में की गई है। जेब में मिले आधारकार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
रोहड़ू-शिमला हाइ-वे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत
भयानक गर्मी ने किया लोगों का हालबेहाल, आगे ऐसा रहेगा मौसम
Realme Anniversary Sale ने मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, जानिए सेल डेट