सरकारी स्कूल के तीन छात्रों को मिला जापान जाने का अवसर

सरकारी स्कूल के तीन छात्रों को मिला जापान जाने का अवसर
Share:

भोपाल सरकारी स्कूल के तीन छात्रों को जापना जा कर वहां के वैज्ञानिक शोधों से अवगत होने का अवसर मिलेगा. सरकारी स्कूल के ये तीनों छात्र साइंटिफिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत शिवाजी नगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्रों का चयन हुआ है.

भोपाल के इन तीनों छात्रों के साथ ही प्रदेश से 6 और छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें 2 छात्राएं भी शामिल हैं. चयनित सभी छात्र शुक्रवार को नई दिल्ली में होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके बाद जापान के लिए रवाना हो जाएंगे. इन छात्रों का चयन परीक्षा में सफल होने के बाद हुआ है. साइंटिफिक एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए सिर्फ उन्हीं छात्रों को अवसर मिला है, जिन्हें दसवीं में विज्ञान विषय में 100 फीसदी अंक मिले थे. इसके लिए छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर आवेदन करना था. जिसमें पूरे प्रदेश से टॉप टेन में शामिल होने वाले 54 छात्र शामिल हुए थे. इसमें पूरे भारत से 96 टॉपर विद्यार्थी जापान जा रहे हैं. इसके लिए तीन चरणों में परीक्षा हुई थी, जिसमें लिखित, साक्षत्कार व ग्रुप डिस्कशन के आधार पर चयन हुआ है.

सीबीएसई पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में छात्र सड़क पर

स्कूल में बच्चों के साथ नजर आए भारत रत्न सचिन

पेपर लीक: बोर्ड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 10वीं का छात्र


 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -