लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ के सात पेट्रोल पम्पो को लेकर नया पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ ने गुरुवार को जिला प्रशासन,आपूर्ति विभाग, तेल कम्पनियो के प्रतिनिधियों और बाँट माप-तौल विभाग की टीमों के साथ इन पेट्रोल पम्पो पर रेड कर इस मामले का पर्दाफाश किया है.
बता दे कि सभी पेट्रोल पम्पो की मशीनों में तेल चुराने के लिए लगाई गई चिप और इनके रिमोट बरामद हुए है. एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पेट्रोल घटतौली मामले में एक बडा गिरोह उत्तरप्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में चिप और रिमोट लगाने का खेल खेला जा रहा था. जब एसटीएफ को इस बारे में खबर मिली तब एसटीएफ ने गुरुवार को गैंग से जुड़े राजेंद्र को हिरासत में ले लिया.
प्रारम्भिक जाँच में आरोपी ने सात पेट्रोल पम्पो में चिप और रिमोट लगाने की बात स्वीकार ली. आरोप कबूलने के बाद एसएसपी अमित पाठक ने पांच विभागों के साथ मिलकर सात टीमें बनाई और रेड कार्यवाही की. इस घोटाले में लगभग दो से तीन लोग शामिल थे, जिसमे एक पेट्रोल डालता था और दूसरा कैश का बेग लेकर खड़ा रहता था. इस व्यक्ति के पास ही पैसो के साथ ही रिमोट रखता था.
ये भी पढ़े
छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला ने गंवाई जान, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल
ड्रग्स के केस में फंसाना चाहती है पुलिस : एजाज खान
नौकरी का वादा कर कार में बैठाया और किया रेप