मुंबई : 300 करोड़ लगा कर भारत में जैसे तैसे 150 करोड़ पार पहुंची आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने चीन में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की है उसे जानने के बाद आपको तगड़ा झटका लगने वाला है।
रणवीर को लेकर सीरीज नहीं थी दीपिका, कहा- 'मैं इस सब से थक चुकी...'
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
प्राप्त जानकारी अनुसार अभिनेता आमिर खान का जिस तरह से चीन में एक छत्र राज रहा है उसे देखते हुए इस बात पर जोर दिया जाने लगा था कि आमिर चीन में जा कर बाज़ी पलट सकते हैं और भरपूर कमाई हो सकती हैl चीन में हाल भारत जैसा नहीं होगा लेकिन चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने पहले दिन 1.53 मिलियन डॉलर यानि 10 करोड़ 67 रूपये का कलेक्शन किया है।
'सिंबा' के हिट होते ही भगवान के चरणों में पहुंची सारा, गरीबों को बांटा प्रसाद
चीन में मिली है 110 करोड़ रूपये गारंटी
जानकारी अनुसार पहले ही दिन चीन में 27,577 शो हुए जिसके लिए 338,601 टिकट बिकी। ये आमिर खान के चीन में वर्चस्व को देखते हुए बेहद ही ख़राब प्रदर्शन है। हालांकि निर्माता यशराज फिल्मस को कोई बड़ा नुकसान नहीं होना है क्योंकि फिल्म को चीन में 110 करोड़ रूपये की मिनिमम गारंटी मिली है। यानि इतनी कमाई तो पहले ही झोली में है।
इस मशहूर फिल्म निर्देशक का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
राजामौली के बेटे की वेडिंग में पहुंचने लगे टॉलीवुड और बॉलीवुड से खास मेहमान
हनीमून पर मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आए प्रियंका और निक, शेयर की तस्वीर