नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सोमवार रात 65 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से आए तूफान ने लोगों की नींद उड़ा दी। धूल भरी हवाओं ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी। वहीं जालंधर के गुरुनानक मिशन चौक स्थित केयर मैक्स अस्पताल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
चंबा में बाइक सवारों को रौंदते हुए निकली पिकअप, एक की मौत
इस तरह हुआ नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति अपने किसी जानकार का इलाज कराने अस्पताल आया था। रात के समय तेज तूफान के चलने पर बचने के लिए वह दीवार के सहारे खड़ा हो गया। इसी दौरान दीवार गिरने से उसकी दबकर मौत हो गई। दीवार की चपेट में आने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। केवल इतना ही नहीं चंडीगढ़ के साथ-साथ पंचकूला और मोहाली भी इसकी चपेट में रहा। चंडीगढ़ में में कई जगह लोहे की चादरें और टिन हवा में उड़ गईं।
मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों को दी चेतावनी
शहर में हुआ ब्लैकआउट
इसी के साथ सड़कों के किनारे पेड़ टूटकर गिरे तो ट्राइसिटी में ब्लैक आउट हो गया। मनीमाजरा हाउसिंग कांप्लेक्स, बलटाना, जीरकपुर, मोहाली, डेराबस्सी अंधेरे में डूब गए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। हालांकि गर्मी का प्रताप झेल रहे लोगों को तापमान कम होने से कुछ राहत भी मिली। तूफान के कारण ट्राइसिटी में बिजली गुल हो गई। कई जगह तार ही टूट गए। इससे लोगों की मुसीबत और बढ़ गई। देर रात कुछ इलाकों में बिजली आई। इसके बाद लोगों ने राहत महसूस की।
घाटी में लगातार चढ़ रहा है गर्मी का पारा, आगे ऐसा रहेगा मौसम
अमावस्या पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत