रायपुर। इन दिनों यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जो यात्री सलकारोड़ बेलगहना व बेलगहना से टेंगनमाड़ा के बीच आने वाले स्टेशनों या यहां से गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने की तैयारी में हैं उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दरअसल उनका टिकट कैंसल हो रहा है। बड़े पैमाने पर लोग टिकट कैंसल करवाने में जुटे हैं यह सब हो रहा है। यहां लगने वाले मेगा ब्लाॅक के कारण।
दरअसल यहां पर 12 से भी ज़्यादा ट्रेनों का परिचालन बंद करवा दिया गया है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बड़े पैमाने पर यात्रियों ने रेल के स्थान पर अन्य माध्यमों से अपने गंतव्य तक जाने की तैयारी की। मेगा ब्लाॅक के चलते रेलवे को टिकट कैंसिलेशन का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि इस मेगा ब्लाॅक के चलते बिलासपुर, भोपाल, रायपुर ओडिशा आदि क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनों के टिकट रद्द कर दिए गए हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मेगा ब्लाॅक के कारण लगभग 50 हजार टिकट रद्द हो गए। हालांकि रेलवे ने होली के पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
दरअसल होली के त्यौहार को लेकर यह ट्रेन 11 मार्च को हबीबगंज से बिलासपुर और रायपुर स्टेशन के लिए संचालित की जाएगी। हबीबगंज से यह स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को रायपुर के लिए रवाना होगी। आने वाले दिन रायपुर से यह ट्रेन 02190 संख्या के साथ रवाना होगी।
शाहरूख खान के विरूद्ध उपद्रव भड़काने का आरोप
अब मैट्रो की तरह खुलेेंगे और बंद होेंगे ट्रेन के दरवाजे
रेल मंत्रालय द्वारा एक लाख करोड़ की योजना से देश के 400 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प शुरू