बॉक्स ऑफिस पर जहां एक तरफ 21 दिन के उपरांत भी KGF: Chapter 2 की दहाड़ बरक़रार है, वहीं 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2 box office collection) और 'रनवे 34' (Runway 34) एकदम सुस्त पड़ चुकी है। महज 6 दिन में ये दोनों ही मूवीज 30 करोड़ के आंकड़े को भी छू नहीं पाई है। जहां ईद की वजह से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'हीरोपंती 2' को कुछ लाभ हुआ, वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'रनवे 34' (Runway 34 total box office collection) तो और भी बुरा हाल हो चुका है।
पहले 6 दिन में 'हीरोपंती' और 'रनवे 34' का हाल: पहले 6 दिनों में टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' का कलेक्शन 21.50 करोड़ गया था। अनुमान लगाया जाने लगा है कि फिल्म इस वीकेंड तक 23 करोड़ के आसपास तक का कारोबार कर सकती है। मूवी के बजट और पहले सप्ताह की कमाई को देखें तो आंकड़े बहुत ही शर्मनाक हैं। वहीं अजय देवगन की 'रनवे 34' की 6 दिन का करोबार अभी तक 20.85 करोड़ ही है। उम्मीद है कि यह फिल्म इस हफ्ते 22.50 करोड़ कमा सकती है।
'रनवे 34' को ज्यादा नुकसान: ईद जैसा बड़ा मौका होते हुए भी 'रनवे 34' के कलेक्शन में भारी कमी देखने के लिए मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि न तो इसे मास ऑडियंस का सपॉर्ट मिला और न ही फुट फॉल खास रहा। दोनों ही मूवीज का अब तक का कलेक्शन कितना रहा है, देखें:
'हीरोपंती 2' की पहले 6 दिन की कमाई:
शुक्रवार- करीब 6.25 करोड़ रुपये
शनिवार- करीब 4.75 करोड़ रुपये
रविवार- करीब 4 करोड़ रुपये
सोमवार- करीब 1 करोड़ रुपये
मंगलवार- करीब 3.00 करोड़ रुपये
बुधवार- करीब 2.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- करीब 21.50 करोड़ रुपये
'रनवे 34' की पहले 6 दिन की कमाई:
शुक्रवार- करीब 3 करोड़ रुपये
शनिवार- करीब 4.50 करोड़ रुपये
रविवार- करीब 5.50 करोड़ रुपये
सोमवार- करीब 2.35 करोड़ रुपये
मंगवार- 3.50 करोड़ रुपये
बुधवार- करीब 2 करोड़ रुपये
कुल कमाई- करीब 20.85 करोड़ रुपये
यामी ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीर
कार्तिक के स्टारडम से खुश नहीं है फैमिली और फ्रेंड्स, कई बार कर चुके है ये काम