क्या TikTok यूजर की निजी जानकारी इस विरोधी पड़ोसी देश से कर रहा शेयर ?

क्या TikTok यूजर की निजी जानकारी इस विरोधी पड़ोसी देश से कर रहा शेयर ?
Share:

इस समय TikTok एक बार फिर मुश्किल में है. इस बार भारत के राजनैतिक नेता शाहसि थरूर ने ऐप पर इल्जाम लगाया है की TikTok यूजर्स का निजी डाटा चीन को भेज रही है. इसके जवाब में कंपनी ने पब्लिक के लिए स्टेटमेंट रिलीज की है, जहां शशि थरूर के दावा को नकारा गया है. कंपनी का दावा है की डाटा प्राइवेसी को लेकर सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. क्या शशि थरूर का यह दावा सही है? आइये पूरी जानकारी विस्तार से जानते है 

Nokia 9 PureView जल्द होगा लॉन्च, ये है कंपनी का आधिकारिक ट्वीट

अपने बयान में शशि थरूर ने लोकसभा में यह कहा की भारत में डाटा प्रोटेक्शन को लेकर सही फ्रेमवर्क मौजूद नहीं है. इससे देश की एक्सटर्नल सिक्योरिटी खतरे में है और डाटा लीक भी सुरक्षित नहीं है। उनके अनुसार, यह एक राष्ट्रिय सुरक्षा का मुद्दा है. उन्होंने सरकार से डाटा प्राइवेसी को लेकर सही फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा की- हाल ही में, यूएस में फेडरल रेगुलेटर्स ने अवैध रूप से बच्चों का डाटा कलेक्ट करने पर सोशल मीडिया ऐप TikTok पर 5.7 मिलियन डॉलर्स का फाइन किया है. उनके अनुसार, सोशल मीडिया और ऐप्स का इस्तेमाल बड़ी तादात में बढ़ने से भारत में बहुत अधिक मात्रा में डाटा उपलब्ध है और इस डाटा को किसी के लिए भी एक्सेस करना बहुत कठिन नहीं है.TikTok ने सभी आरोपों को नाकारा TikTok ने थरूर के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा की, यह सभी दावें सही है है. कंपनी ने यह सुनिश्चित किया की, उनके लिए सुरित्य और प्राइवेसी सबसे जरूरी है और कंपनी सभी नियमों को फॉलो कर रही है. कंपनी के अनुसार, चीन की सरकार का TikTok के यूजर्स के डाटा का किसी तरह का कोई एक्सेस नहीं है और ना ही उनकी चीन टेलीकॉम से कोई पार्टनरशिप है. TikTok ने यह भी कन्फर्म किया की भारतीय यूजर्स का डाटा US और सिंगापुर में स्टोर किया जाता है. कंपनी ने यह साफ किया की वो चीन में काम नहीं करते हैं. साथ ही चीन और TikTok का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है.

iPhone X जैसे फीचर्स के साथ Apple ला रहा है सस्ते फ़ोन

हाल ही में TikTok से जुडी एक अद्भुत खबर और आई है. इन दिनों देश और दुनिया में अनेक अद्भुत घटनाएं हो रही है. इनमें एक तमिलनाडु से भी सामने आई है. यहां एक लापता व्यक्ति को TikTok वीडियो में एक्टिंग करते हुए देखा गया है. घर-परिवार छोड़ कर भागे व्यक्ति को जब उसके परिवार ने देखा तो उनकी आंखे खुली रह गई. फिलहाल उस व्यक्ति पर घर लौटने के लिए दबाव डाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ हफ़्ते पहले, जयप्रदा के एक रिश्तेदार ने TikTok वीडियो में सुरेश की तरह दिखने वाले एक व्यक्ति को देखा था. इसके तुरंत बाद जयप्रदा को यह वीडियो दिखाई गई और पत्नी ने पुष्टि की कि यह उसका पति था. हालांकि, जयप्रदा ने सुरेश को लेकर पुलिस को जानकारी दे दी है.

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर लांच किया Z6 स्मार्टफोन: जाने अन्य विशेषताएं

9 जुलाई से दुनिया भर में क्रोम एड ब्लॉकर लॉन्च करेगा Google

Samsung Galaxy Tab A 8.0 2019 के स्पेसिफिकेशन्स आये सामने, जाने अन्य खुबिया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -