इस्लामबाद: विश्वभर में कोविड-19 वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस दौरान पाक में कोविड-19 के केस बढ़ते ही जा रहे है. पाक में कोरोना वायरस के केस करीब 3 लाख के समीप पहुंच गए हैं. यहां कुल मिलाकर कोविड के केस बढ़कर 2 लाख 92 हज़ार से अधिक हो चुके है. पाक में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 586 नए केस सामने आए हैं. पाक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में 10 लोगों की कोविड से जान चली गई है. जिसको मिलाकर देश में कोविड की वजह से 6,231 लोगों की जाने जा चुकी है.
पाक का सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित: पाक के सिंध प्रांत में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं. सिंध प्रांत में अब तक कुल1 लाख 27 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. उपरांत पंजाब में 96,057 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,602 केस, इस्लामाबाद में 15,472, बलूचिस्तान में 12,473, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,638 और गुलाम कश्मीर में कोविड के अब तक 2,241 केस रिकॉर्ड किये जा चुके है.
पाकिस्तान में कोरोना से ठीक हुए ज्यादा लोग: पाक में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रही है. यहां कोविड-19 महामारी से अब तक कुल 2 लाख 75 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 731 मरीज गंभीर स्थिति में हैं. पाक में कोविड के 10,626 सक्रिय मामले हैं.
पाकिस्तान में भारत से कम लोगों की जांच: पाक में कोविड-19 के केस की जांच की रफ्तार इंडिया से बहुत धीमी है. पाक में अब तक कुल 24 लाख 14 हजार से अधिक लोगों की कोविड की जांच हुई है. जानकारी के अनुसार, पाक में बीते 24 घंटों में सिर्फ 25,537 लोगों की कोविड-19 जांच हुई है. इंडिया की बात करें तो देश में अब तक कुल 3 करोड़ 44 लाख 91 हजार 73 लोगों की कोविड-19 जांच हुई है. जिसके साथ ही बीते 24 घंटों में 10 लाख 23 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है.
चीन की 'शर्मनाक' हरकत फिर उजागर, बच्चों की पीठ पर चलते चीनी राजदूत का फोटो वायरल
विश्वभर में 2 करोड़ के पार हुआ संक्रमण का आंकड़ा
आने वाले माह रूस दे सकता एक और बड़ा झटका, दूसरा टीका लाने की हो रही तैयारी