नई दिल्ली : आगामी 1 नवंबर से रेलवे की कई ट्रेनों का टाइम और नंबर में बदलाव किया जा रहा है.रेलवे विभाग द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच पाएं. यही नहीं ट्रेनों के टाइम में भी कमी की गई है .15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का समय कम किया गया है.
बता दें कि भारतीय रेल 1 नवंबर से लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की कुल यात्रा अवधि को कम करने जा रहा है. इनमें 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन बनाने की भी योजना है. 48 ट्रेनों की औसत रफ्तार 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे अधिक हो जाएगी.नई समय सारणी लागू होने पर उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो जाएगी. इसकी गति भी बढ़ जाएगी .
जिन ट्रेनों का समय बदलेगा उनमें 15548 एलटीटी-जयनगर, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12168 वाराणसी-एलटीटी, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस, 12427 रीवा एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. आपको जानकारी भी दे दें कि इसके अलावा कई ट्रेनों में भी बदलाव किए जाएंगे .गोरखपुर-पनवेल (सप्ताह में चार दिन), 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा (साप्ताहिक), 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी साप्ताहिक, 22163/22164 भोपाल-खजुराहो (प्रतिदिन)जैसी कई ट्रेने शामिल हैं .
यह भी देखें
रेल विभागों को लेकर मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान
ट्रेन- टैंकर की टक्कर में 15 घायल