आज के ज़माने में किसी के पास खुल कर हँसने का भी टाइम नही है। फर्क इतना आ गया है कि अब बस किसी को भी दकहते हैं तो फेक स्माइल के साथ। नेचुरल हँसी तो जैसे गायब ही हो गई है। लेकिन इसी के बिच हम आपको हसाने आते रहते हैं। ताकि आपकी मुस्कान आपसे कोई ना छीने ,उसी मुस्कान को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। तो आपको हँसाने के लिए लाये हैं कुछ ऐसे बच्चों की चिट्ठियां जो पढ़कर आपको हसने पर मजबूर कर देंगी।
* डीन को पत्र।
* बस एक पूर्ण विराम,कर देता है अर्थ का अनर्थ।
* फीस माफ़ी के लिए धमकी ,मेरा मतलब पत्र।
* ट्रैन छूट सकती है भाई इससे।
* सॉरी लेटर लिखा है भाई।
* इसके लिए पत्र लिखना बनता है।
* गज़ब इंग्लिश है भाई ,भागने की धमकी है।
* समझे की समझाये ?
कुछ बातें जो सिर्फ माँ ही सीखा सकती है