लकड़ी के फर्नीचर हम लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते है। जी हाँ और इनमें अक्सर दीमक की समस्या सामने आती है और ये चीजों को खोखला बना देते हैं। कई बार इससे फर्नीचर की लाइफ कम हो जाती है और अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन उपायों के बारे में जो अगर आप अपनाएंगे तो आपका लकड़ी का फर्नीचर दीमक से बच जाएगा.
सीलन- सबसे पहले तो हम यह बता दें कि दीमक के कीड़े सीलन व अंधेरी जगहों पर पनपते हैं, इस वजह से घर में सीलन की समस्या हो तो उसे दूर करें। जी हाँ सीलन को दूर करने के लिए के खिड़की-दरवाजे खुले रखें, क्योंकि इससे कमरे में रोशनी व हवा आएगी।
मिट्टी का तेल- जी दरअसल इसकी महक तेज होती है और ये कीड़े मकौड़ों के लार्वा को पनपने नही देता है। जी दरअसल लकड़ी के सामानों में मिट्टी का तेल स्प्रे करने से दीमक के कीड़े नष्ट हो जाते हैं। जी हाँ और आप हफ्ते में एक बार एक सूती कपड़े में थोड़ा मिट्टी का तेल लगाकर लकड़ी का सामान पोंछ भी सकते हैं, इससे भी बचाव होगा।
ताजा नीम व करेले की पत्तियां- दीमक के कीड़़े कड़वी चीज से दूर रहना पसंद करते हैं। अगर लकड़ी के फर्नीचरों में सात से आठ ताजा नीम व करेले की पत्तियां डाल दें तो दीमक का खतरा नहीं रहता है। जी हाँ लेकिन पत्तियां डालते समय याद रखें कि ये सूखी न हो, वरना इससे ज्यादा महक नही आएगी।
नमक- नमक में सोडियम काफी मात्रा में होता है। जी हाँ और दीमकों के लिए नमक एक बेहतर विकल्प है। अगर आपके फर्नीचर में छोटे-छोटे छेद हैं और उनमें दीमक लगा है तो उस जगह पर नमक छिड़क दें। यह कीड़ों को गलाकर खत्म कर देगा।
धूप- दीमक को खत्म करने का सबसे आसान और कारगर उपाय धूप है। जी दरअसल लकड़ी के सामानों को धूप में रखने से ये दीमक से बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। जी हाँ और अगर आपके फर्नीचर में दीमक के कीड़े लग भी गए हैं तो इन्हें 3-4 दिन धूप में रखने से सारे कीड़े मर जाएंगे।
नेपथलीन की गोलियां - दीमक से बचने के लिए रसायनिक दवाई का भी प्रयोग किया जा सकता है। जी हाँ और इनमें नेपथलीन की गोलियां सबसे बेहतर विकल्प है। यह आप किसी भी मेडिकल स्टोर से ले सकते हैं। आप नेपथलीन की 2-3 गोलियां लकड़ी के सामान में डालकर रख दें क्योंकि यह दीमक के कीड़ों को टिकने नहीं देते।
गुजरात को PM मोदी ने दी 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात, कई योजनाओं का किया शिलान्यास
हथौड़ा लेकर प्रेमिका के घर घुस गया प्रेमी, फिर जो किया उसने हर किसी को कर दिया हैरान
क्या गलत के खिलाफ बोलना भाजपा से जुड़ना होता है ? ट्रोलर्स को इस क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जवाब