नई दिल्ली : जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढाती जा रही है. लैपटॉप में भी नए नए फीचर और हार्डवेयर देखने को मिल रहे है. अगर आप लैपटॉप लेना चाहते है तो यह जरूरी है की सही लैपटॉप ले जो आपकी हर जरुरत को पूरा करे. आज हम बताते है कैसे लैपटॉप चुनिए -
अगर आप ट्रेवल करते है तो बड़ी स्क्रीन की जगह 14 इंच के आस पास का लैपटॉप चुने.
प्रोसेसर जितना पॉवरफुल हो उतना अच्छा है अगर आप इन्टरनेट पर काम करते है तो मध्यम रेंज का प्रोसेसर जिसकी फ्रीक्वेंसी 2Ghz हो चुन सकते हैं, वही अगर आपको एडिटिंग या हैवी सॉफ्टवेर के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर 2.4Ghz की जरूरत पड़ेगी.
RAM की क्षमता जितनी अधिक होगी प्रोसेसर डाटा को उतनी ही जल्दी प्रोसेस करेगा. वैसे तो 2 GB की RAM पर्याप्त होती है, लेकिन आप 4 GB RAM वाले पीसी को ही सही समझे.
स्टोरेज स्पेस काफी अहम चीज है. लैपटॉप में 500GB क्षमता की हार्ड ड्राइव आसानी से मिल जाती है.
यदि आप वीडियो गेम या 3डी एनिमेशन पर काम करते हैं तो इसलिए सुझाव ये है कि कम से कम 1GB कार्ड से लैस लैपटॉप खरीदें.
ध्यान रहे कि उसमें 2 USB 2.0 पोर्ट और 1 USB 3.0 पोर्ट जरूर हो इसके अलवा इसमें कार्ड रीडर और HDMI पोर्ट होना भी जरूरी है.
सोनी ने पेश किया नया 2,49,990 रुपए का A99 ll कैमरा, जाने क्या है खास फीचर