जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और बच्चों की छुट्टियां खत्म हो गई है. यानी अब शुरू होते हैं उनके स्कूल जहाँ वो जाना ही नहीं चाहते. छोटे बच्चे अक्सर स्कूल जाने से कतराते हैं लेकिन उन्हें भी पता है स्कूल तो जाना ही है और छुट्टियों के कुछ दिन बाद उनकी भी आदत हो जाती है. जुलाई आते ही सभी की मौज मस्ती भरे दिन चले जाते हैं और पढाई के दिन आजाते हैं. अब क्योंकि 1 जुलाई को संडे है तो 2 जुलाई से ही बच्चों को स्कूल जाना होगा. बच्चों के स्कूल का पहला दिन है तो आपको कुछ खास तैयारी करनी होगी जिससे उनकी शुरुआत अच्छी हो.
स्कूल जाने से पहले बच्चे को हनुमान मंदिर ले जाये और वहां उसे उत्तर दिशा में बैठकर चौपाई का जाप कराएं. इससे आपके बच्चे को पढाई में सफलता मिलती है. इस चौपाई को जपें -
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरों पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्धा देहू मोहि हरहू कलेष विकार।।
इसके अलावा आप घर में माँ सरस्वती की फोटो के सामने बैठकर उनसे ये प्रार्थना करें कि उनके जीवन में पढाई को लेकर कोई परेशानी नहीं आये और हमेशा सफलता मिलती रहे. इसके लिए आप ये श्लोक का जप कर सकते हैं-
ॐ शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोय, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय.
इसका जाप करने से आपके बच्चे में बुद्धि का संचार होगा और पढाई में हमेशा सफलता मिलती रहेगी. तो जब भी बच्चों को लेकर स्कूल जाएँ उनसे पहले ये जप जरूर कराएं.
फेंगशुई का ये पौधा करेगा सब परेशानी दूर