नई दिल्ली : अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी में रूचि रखते है और साथ ही आप DSLR कैमरा लेने का सोच रहे है लेकिन आपका बजट काम है तो आपके लिए सेकंड हैण्ड कैमरा एक अच्छी डील हो सकती है. लेकिन 2nd हैण्ड कैमरा लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है-
सेकंड हैण्ड DSLR कैमरा लेते समय लैंस को ध्यान से देखे. कोई निशान या स्क्रेच तो नहीं है वही मिरर बॉक्स को भी चैक कर लें कि कहीं उसमें कोई धूल मिट्टी के निशान तो नहीं हैं.
मैनुअल फोक्स की सुविधा है तो उसे हर तरफ से उपयोग कर देख लें की वह कहीं अटकता तो नहीं है. कैमरो में दिए गए डिजिटल फोकस की भी जांच कर लो कहीं ज़्यादा फोकस करने के साथ फोटो बलर्र तो नहीं हो रही.
जब भी सेकिंड हैड DSLR कैमरा ख़रीदें, उस की बॉडी को अच्छी तरह जांच लें कि कहीं उस में कोई क्रैक तो नहीं है.
फोटोग्राफी के लिए लोग LCD स्क्रीन का प्रयोग ही करते हैं इस लिए कैमरा की LCD स्क्रीन को अच्छी तरह जांच लो कि कहीं उस में कोई कलर इफैक्कट तो नहीं है.
जापान की नयी तैयारी, दुनिया का सबसे तेज़ कंप्यूटर
गूगल पिक्स्ल में दिखी नयी समस्या जो की सिर्फ आईफोन के लिए है