सुदंर दिखना हर लड़की की पहली ख्वाहिश होती है.और सुदंर बाल तो लड़कियों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है. लड़कियां अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती हैं. अगर आपके बाल खूबसूरत दिखने के साथ उनमें अच्छी खुशबू आए तो हर कोई आपकी तरफ आर्कषित होगा. बालों में खुशबू भरने के लिए जरूरी नहीं कि मंहगे सीरम का इस्तेमाल किया जाएं. इसके अलावा भी आप अपने बालों को कई तरीकों से खुशबूदार बना सकती हैं.
आइए जाने इन तरीकों के बारे में-
1-बालों को धोने के लिए अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें. अगर आपको किसी खास मौके पर जाना है तो किसी खुशबूदार शैम्पू को यूज करें.
2-बालों को खुशबूदार बनाने के लिए बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करें. बालों पर बॉडी स्प्रे छिड़क लें. इससे सारा दिन बालों में खुशबू रहेगी.
3-बालों को शैंपू करने का समय नहीं है तो ड्राय शैंपू का इस्तेमाल करें. इससे बाल चिपचिप नहीं होते है. बालों में अच्छी खुशबू भी आती है.
4-हफ्ते में एक बार बालों में हेयर मास्क लगाएं. इससे पूरे हफ्ते बालों में खुशबू रहती है और बाल मजबूत बनते है.
ये है सफ़ेद बालो को छुपाने के आसान तरीके
अमरुद के पत्तो से रोके अपने बालो का झड़ना
खास दिखने के लिए अलग अलग तरह से बनाये पोनीटेल