होली के दौरान मौज मस्ती के मोके पर आपके रंग में कोई भंग न पड़े इसलिए होली से पहले ही हम आपके साथ शेयर करने जा ख़ास टिप्स जिसे जानकार आप भी कर सकते है अपनी सेहत का ख्याल , तो देर किस बात की है आइये जानते है इन टिप्स के बारे में.......
-अगर आपकी आंखों या मुंह में सूखा रंग चला जाए तो उसे पानी से अच्छे से धोएं. आंखों को साफ करने के बाद उसमें गुलाब जल डालें और थोड़ी देर तक आराम करें. ससे आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी
-होली से एक दिन पहले अपने पूरे शरीर पर सरसो का तेल लगा लें. खास कर के हाथ और पैरों में, क्योंकि ये अंग रंगों से सीधे संपर्क में आते हैं. तेल से आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी. रंग भी इससे आसानी से हट जाते हैं.
-तेल के अलावा आप लोशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. त्वचा को साफ रखने में ये बेहद कामगर होते हैं. इसके इस्तेमाल से मुश्किल रंग भी छूट जाते हैं. इसके अलावा बालों में आप बहुत सारा नारियल का तेल लगाएं. ये एक संरक्षक एजेंट के रूप में काम करता है और रंगों को बालों की गहराइयों में जाने से रोकता है.
गिलानी की बिगड़ती सेहत के चलते बंद हुई दुकानें, घर के पास से हटाई गई CRPF सुरक्षा
नीम की पत्तिया ही नहीं फूलो में भी समाया है औषधीय गुण , इन हेल्थ प्रॉब्लम का समाधान
संतरे के बीजो से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकार चौंक जाएंगे आप ...