टोटकों को बेअसर करने के तरीके

टोटकों को बेअसर करने के तरीके
Share:

आम तौर पर टोटके अपनी समस्या को टालने के लिए किए जाते हैं , ताकि हमें सुकून मिले . लेकिन कई बार हम ना चाहते हुए भी दूसरों द्वारा किए टोटकों में गलती से फंस जाते हैं और परेशान फिर होने लगते हैं.लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है . हमारे यहां ऐसे भी कुछ खास उपाय हैं जो टोटकों का असर कम कर सकते हैं. यदि इनको किया जाय तो किसी दूसरे द्वारा किए गए टोटकों का असर बेअसर हो जाता है. ये साप्ताहिक टोटके निम्न है.

सोमवार : सोमवार के रोज भी यदि उतारा करना हो, तो उस रोज भी बर्फी के टुकडे से उतारा करके गाय को खिलाना चाहिए.

मंगलवार : यदि मंगल के रोज उतारा करने की जरूरत पडे, तो उस रोज मोतीचूर के लड्डू से उतारा करना चाहिए और उसे कुत्ते को डालना चाहिए.

बुधवार : बुधवार के रोज यदि उतारा करना हो, तो उस दिन इमरती अथवा मोतीचूर के लड्डू से उतारा करना चाहिए और उसे कुत्ते को डालना चाहिए.

गुरूवार : गुरुवार के दिन शाम के समय पांच मिठाइयां एक दोने में रखकर उतारा करना चाहिए. उतारा करके उसमें धूपबत्ती और छोटी इलायची रखकर पीपल के पेड़ की जड़ में पश्चिम दिशा में रखकर लौट आएं. वापस आते समय यह सावधानी रखें की पलटकर नहीं देखें और न ही रास्ते में किसी से बात करें . घर आकर हाथ-पैर धोने के बाद ही कोई कार्य करें.

शुक्रवार : शुक्रवार को यदि उतारा करना हो, तो शाम के समय मोतीचूर के लड्डृ से ही उतारा करके उसे कुत्ते को डालना चाहिए.

शनिवार : शनिवार के दिन इमरती और मोतीचूर के लड्डू से उतार किया जाता है. यदि शनिवार के दिन काला कुत्ता मिले और उसे इमरती डाली जाए तो बहुत अच्छा होता है.

रविवार : रविवार के दिन बर्फी से उतारा करे और इस बर्फी को गाय को खिला देनी चाहिए.

यह भी देखें

इस तरीके से सिंदूर लगाने से जल्द हो सकती हैं पति की मौत

नौ ग्रहों को मनाने के नौ बीज मंत्र

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -