हर दिन सुंदर दिखना हर लड़की की चाहत होती है. कहींम भी जाती है तो बिना मेकअप के नहीं जाती. बिना मेकअप के वो खुद को सुंदर नहीं मानती और लोगों की नज़रों में सुंदर बनी रहने के लिए खूब मेकअप करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मेकअप करना आपके चेहरे के लिए कितना नुकसानदायक होता है. चाहे ये बात जानते भी हों लेकिन इससे बचना कोई नहीं चाहता. सुंदर बनने के लिए वो कुछ भी करते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको मेकअप करने से पहले याद रखना है. आइये जानते हैं उन टिप्स को.
मेकअप से पहले इन खास बातों का रखें खयाल:
* किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले उसे अपनी हथेलियों पर लगाकर टेस्ट जरूर करे.
* अगर आपकी त्वचा रूखी हो तो चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले लोशन का इस्तेमाल करे.
* आँखों का मेकअप करते समय सावधानियां जरूर बरते.
* Lip Makeup Tips के अनुसार होंठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें .
* मोटे होठों पर कभी भी लिप ग्लॉस नहीं लगाएं, इससे होठ अधिक मोटे दिखने लगते हैं.
* बालों की एक लट माथे पर गिरा लें इससे लम्बा चेहरा खूबसूरत और छोटा दिखेगा.
* यदि आपकी स्किन ड्राई हैं, तो फाउनडेशन में थोडा सा मॉस्चोराइजर मिला लें.
* अपनी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मस्कारा और ऑय लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें.
जितनी सावधानी से मेकअप करती हैं, उतनी ही सावधानी से उतारें भी. मेकअप उतारते वक्त आहिस्ते से क्लीजिंग मिल्क या रोज वॉटर का प्रयोग करना चाहिए. पूरा मेकअप उतारने के बाद ही चेहरे को साफ हल्के गुनगुने पानी से धोकर नाइट क्रीम लगाएं.
बेदाग़ त्वचा चाहते हैं तो नारियल पानी से धोएं चेहरा, और भी होंगे फायदे
बादाम के तेल और दूध से बने मास्क से लौटेगी बालों की चमक, ऐसे करें इस्तेमाल
ब्यूटी प्रोडक्ट के अलावा इन चीज़ों से भी बना सकते है खुद की हमेशा जवां