महिलाओ में हार्मोन में असंतुलन के कारण चेहरे में अनचाहे बालो की समस्या हो जाती है , पुरुषो के चेहरे में बाल होना आम बात है लेकिन महिलाओ के साथ ये एक असामान्य बात होती है , इन बालो को हटाने के लिए महिलाए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती है जिससे इसे परमानेंट हटाया जा सके जिसमे एक तरीका है पार्लर से चेहरे में वैक्सिंग से इन अनचाहे बालो को हटाना। जो काफी दर्द भरा तो होता ही है साथ ही इसके कई दुष्परिणाम भी देखने को मिलते है जो आपकी सुंदरता पर दाग छोड़ जाते है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ टिप्स जिसे आपको जानना बेहद जरुरी है आइये जानते है इनके बारे में....
फेस में वैक्सिंग करवाने के पहले कुछ बायतो को सुनिश्चित कर ले इससे आप बाद में होने वाली तकलीफ से भी बच सकेंगे, ये अआप्के लिए बेहद जरुरी है अगर ऐसे मे से एक भी बिंदु पर अगर आप वैक्सिंग के समय किसी भी बात से असंतोष हो तो हमारी सलाह ये ही है की इस ओर आप आगे न बढे , आइये जाने
-पार्लर में जो आपको अटेंड कर रहा हो उसके हाथ वैक्सिंग करने से पहले बिल्कुल साफ होने चाहिएं.
-आप जिस हिस्से में वैक्सिंग करनी है, वह भी पूरी तरह साफ होना चाहिए.
-वैक्सिंग कराने से एक दिन पहले स्किन की स्क्रबिंग करें. यह मृत स्किन को बाहर निकाल देती है.
- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप फेस वैक्सिंग न ही करवाए , क्योकि आपको वैक्सिंग के बाद दाने आने की पूरी सम्भावना है और सूजन भी हो सकती है
- कम सेंसिटिव स्किन के लिए मेंथोल टोनर साथ में रखे और पैच टेस्ट करने के बाद ही फेस वैक्सिंग करे।
– वैक्सिंग कराने के 24 घंटे बाद तक धूप में न निकलें.
– स्पा और सोना बाथ भी न लें.
– कोई भी खुशबू वाली क्रीम न लगाएं, नहीं तो जलन हो सकती है.
– स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए टी-ट्री युक्त उत्पाद लगाएं.
– यदि वैक्सिंग के बाद जलन हो रही है तो एलोवेरा युक्त क्रीम लगाएं. जलन को कम करने के लिए बर्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
– वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद जिम न जाएं क्योंकि इससे चिकनी स्किन पर बैक्टीरिया फैलने का खतरा अधिक होता है.
इन बातो का ध्यान रख आप फेस वैक्सिंग के बाद होने वाली तकलीफो को काफी हद तक कम कर सकते है और ये आपके फेस में होने वाले साइड इफेक्ट्स को कम करने में भी सहायक होगा।
बालो के साथ ये गलतियां करते है तो हो जाइये सावधान , बढ़ जाएगा हेयर फॉल
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी क्वीन रेखा की खूबसूरती का ब्यूटी सीक्रेट जानकार आप भी फॉलो करे
गोरी त्वचा और मजबूत बाल पाने के लिए ऐसे करे बकरी के दूध के इस्तेमाल