आजकल कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग बेहद आम . इसे लगाना हर कोई पसंद करता है चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की. हर कोई अपनी आँखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लेंस लगाता है है जिससे आंखें बहुत ही खूबसूरत बन जाती हैं. इसके अलावा चश्मे की जगह लेंस लगवाने का भी चलन हो गया है ताकि चश्मे से उनका लुक ख़राब ना हो. लेकिन लेंस का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी होता है. इनके साथ आपको कई सावधानियां बरतनी पड़ती है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप नहीं जानते तो पहले जान लें और फिर लेंस का उपयोग करें.
सावधानियां:
* जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं और अगर वे इनको स्विमिंग के दौरान भी पहने रहते हैं तो उनको कॉर्नियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है, जिससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
* कभी भी अपने कॉन्टैक्ट लेंस को साफ करने के लिए पानी का प्रयोग न करें. इससे वे खराब हो जाते हैं तथा आंखों को भी क्षति पहुंचाते हैं.
* किसी भी खुले जल स्रोत जैसे तालाब, नदी, झरने तथा कुएं के पानी का प्रयोग करना और भी बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि इनके पानी के दूषित होने की संभावना अधिक होती है.
पैरों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये घरेलु टीप्स