आजकल टैटू का फैशन हर जगह है. लोग किसी धर्म का चिन्ह, प्रेमी या प्रेयसी का नाम या रिश्तेदार, फूल का डिजाइन और कोई संदेश या कविता का टैटू अपने बॉडी में बनाते हैं. टैटू के रूप में लोग कुछ भी बनवा लेते हैं लेकिन उन्हें बाद में जब अच्छा नहीं लगता तो उसे निकलवाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके साथ आपको स्किन को कितना सफर करना पड़ता है. अगर आप निकलवाने जा रहे हैं तो ध्यान दें उसके बाद आपको क्या क्या करना पड़ता है.
कैसे निकालते है कॉस्मेटीकली शरीर पर बनाए हुए टैटू-
टैटू निकालने के लिये स्किन ग्राफ्टींग से लेकर लेजर ट्रीटमेंट करने पर्याय है. लेजर ट्रीटमेंट करने के लिये 3 हफ्ते लगते है. और उसके लिये 5-6 सिंटिंग की ज़रूरत होती है, और ये करना सेफ होता है.
सही ख्याल रखने से इंफेक्शन नहीं होता हैं, टैटू की स्किन शरीर की दूसरी अलग दिखने की संभावना कम होती हैं|
टैटू निकालने के 24 घंटे के बाद टैटू की जगह सूजकर लाल हो जाती हैं.
कोल्ड क्रीम लगाए और सूजन कम होने के लिये शरीर को ज्यादा ऊंचा रखें.
गरम शॉवर, सॉना और हॉट ट्यूब में मत नहाए.
डॉक्टर का बताया हुआ एंटीस्पेटिक, ऑइंटमेंट या पाउडर ही लीजिये.
टैटू निकाली हुई जगह जब तक ठीक नहीं होती हैं तब तक स्विमिंग पूल या समुंदर के पानी में न जाए. नहीं तो नमक और क्लोरीन की वजह से इंफेक्शन और भी बढ़ सकता हैं.
शरीर की ये जगह जब तक ठीक नहीं हो जाती तब तक साफ़ और ड्राई रखिये. बताए हुए एन्टीबैक्टिरीअल साबुन से वो जगह रोजाना साफ़ कीजिये.
इस जगह पर नाख़ून से खरोचिये मत, नहीं तो उससे घाव रह जाएगा. डॉक्टर ने बताया हुआ टोपिकल एंटीबैक्टीरियल लगाए.
उस जगह पर ठीक होने तक शेव मत कीजिये.
भरपूर पानी पीजिये और पानी की मात्रा ज्यादा होनेवाली चीजे खाकर खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश कीजिये. इससे आपकी स्किन अच्छी रहेगी.
होठों को खूबसूरत बनाने के लिए करें ये लिप एक्सरसाइज
हाथों को मुलायम बनाने के लिए अपनाएं घर पर बनाई क्रीम, दिखेंगे सुन्दर