किचन में लगी चिमनी से लग सकती है आग, बचने के लिए करते रहे साफ सफाई

किचन में लगी चिमनी से लग सकती है आग, बचने के लिए करते रहे साफ सफाई
Share:

हर घर के किचन में चिमनी होती है जिसे सेफ्टी के लिए लगाया जाता है ताकि खाना बनाते समय कोई दिक्क्त न हो. लेकिन आपको बता दें कि कई बार इससे आग भी लग जाती है. ऐसा किसी एक भी साथ हो सकता है. लेकिन ऐसा न हो इसलिए चिमनी की साफ-सफाई और उसकी देखभाल का पूरा ध्यान रखें. चिमनी के रखरखाव और सेफ्टी के तरीके यहां बताए जा रहे हैं. आइये जानते हैं उन तरीकों को. 

* किचन में चिमनी का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है तो हर 15 दिन में गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाकर फिल्टर को साफ करके लगाएं. 

* कुछ फिल्टर ऐसे भी होते हैं जिन्हें धोया नहीं जा सकता है उन्हें कुछ महीने के अंतराल के बाद बदल देना चाहिए.

* इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की तरह चिमनी की नियमित सर्विस जरूरी है. कंपनी की ओर से तय मानकों के मुताबिक सर्विस कराएं. 

* चिमनी की फिटिंग एक्सपर्ट मैकेनिक से ही कराएं. तार और प्लग में स्पार्किंग भी चिमनी में आग लगने की वजह होती है. 

* डक्ट टेप वाली चिमनी किचन में लगवाएं. इस तरह की चिमनी में कम देखभाल की जरूरत होती है. साथ ही इसके फिल्टर भी लंबे समय तक चलते हैं. 

* भारतीय किचन में सबसे ज्यादा बैफल और मैश फिल्टर वाली चिमनियों का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह की चिमनियों में डबल लेयर्ड फिल्टर लगा होता है, जिसकी सक्शन कपैसिटी काफी ज्यादा होती है. ऐसी चिमनियों को गरम पानी और सर्फ से साफ करें. इससे इनके बंद छिद्र खुल जाएंगे. 

* बैफल फिल्टर वाली चिमनियों को हर दो-तीन हफ्ते में बदलना साफ करना चाहिए. कई बार चिमनी गरम पानी और सर्फ के मिश्रण से साफ नहीं हो पाती. ऐसी स्थिति में सोडियम हाइड्रोऑक्साइड या फिर कॉस्टिक सोडा का इस्तेमाल करें.  

* चारकोल फिल्टर वाली चिमनी है तो उसे हर 4-5 महीने में बदलवाएं क्योंकि उन्हें साफ नहीं किया जा सकता. 

* किचन के लिए चिमनी बेहद जरूरी है क्योंकि इसके जरिए धुआं और तेल के कण बाहर निकलते हैं और किचन साफ रहता है. 

घर के बदबूदार धुएं को बाहर निकालने के लिए इन उपायों का करें इस्तेमाल

मकड़ी के काट जाने पर तुरंत करें ये आसान इलाज

बेसन और दूध से पाएं तैलीय त्वचा से छुटकारा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -