गर्मी के मौसम में आपका भी दिल करता होगा ईजी*ब्रिजी ड्रेस और स्लीवलेस कपड़े पहनने का. इसमें अगर आप अंडरआर्म्स के बाल क्लीन ना हो तो आप भी शर्मिंदा हो सकते हैं. अब वैक्सिंग करवाने के लिए आप हर हफ्ते तो पार्लर जा नहीं सकतीं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स जिनके जरिए आप घर पर ही आसानी से हटा सकती हैं अंडरआर्म्स के बालों को.
एपिलेटर यूज करें
* एपिलेटर यूज करने से पहले अंडरआर्म्स के हिस्से को गुनगुने पानी से साफ कर लें ताकि बाल सॉफ्ट हो जाएं और बिना ज्यादा दर्द के आसानी से निकल जाएं.
* हाथ को उठाएं और एपिलेटर को 45 डिग्री पर रखें और बालों को हटाना शुरू करें. इसे हर दिशा में अच्छी तरह से घुमाएं.
* सारे बाल हट जाने के बाद मॉइश्चराइजिंग जेल लगा लें ताकि आपकी स्किन सूदिंग हो जाए.
रेजर का इस्तेमाल करें
अगर आप बिना किसी दर्द या तकलीफ के अनचाहे बालों को हटाने के बारे में सोच रही हैं तो आपको रेजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको रेजर, शेविंग क्रीम और बॉडी लोशन की जरूरत होगी.
* आप नहाने के दौरान ही रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए बॉडी वॉश के जरिए ही अंडरआर्म्स के हिस्से में झाग बनाएं.
* हाथों को ऊपर उठाकर रेजर को हेयर ग्रोथ की दिशा में चलाएं और बालों को शेव कर लें.
* पानी से साफ करें. अंडरआर्म्स के हिस्से को अच्छी तरह से तौलिए से पोछ लें और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं.
आँखों के लिए बेहद जरुरी है Eye Cream, जानिए क्या है फायदे