कपडे सभी धोते हैं लेकिन हर कपडे को धोने का तरीका होता है जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कपड़े धोने के तरीके निर्धारित करते है, आपके कपड़े कितने समय तक चलेंगे. उसकी क्वालिटी कब तक बरकरार रहेगी. इसी तरह अंडरगार्मेंट्स को भी ठीक तरह से साफ करना चाहिए, वरना नुकसान होता है. आइये आपको बता देते हैं किस तरह धोना चाहिए आपको अपने अंडरगार्मेंट्स.
* कभी भी अंडरगार्मेंट्स को हार्ड केमिकल युक्त प्रोडक्ट से धोएगी तो इससे आपके प्राइवेट पार्ट पर लाल रेशेज आ जाएंगे, इससे स्किन पर एलर्जी हो जाएगी.
* अंडरगार्मेंट को ब्लीचिंग पाउडर से धोने के बजाय नींबू या सिरके का इस्तेमाल करे.
* अंडरगार्मेंट को रोज धोएं, इन्हे धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करे. गर्म पानी से इसकी फिटिंग खराब हो जाएगी.
* इसे धोने के बाद तेज धूप में न सुखाएं. इसे धोते समय निचोड़ने के लिए ज्यादा ताकत न लगाए.
* धोने से सिर्फ 5 मिनट के लिए भिगोएं. ज्यादा देर के लिए पानी में न भिगोएं रखे. इन्हे दूसरो कपड़ो से अलग धोए.
* अंडरगार्मेंट को आप बेबी शैंपू से भी धो सकते है. अंडरगार्मेंट्स पर प्रेस न करे, इसके बजाय इसे नेचुरली सूखने दे.
पीलिया जैसी बीमारी को दूर रखता है अंकुरित चना