वर्किंग ऑवर में चेहरा हो रहा डल तो ऐसे बनाएं फ्रेश

वर्किंग ऑवर में चेहरा हो रहा डल तो ऐसे बनाएं फ्रेश
Share:

महिलाएं काम में अधिक व्यस्त रखती हैं, चाहे वो वर्किंग वुमन हो या फिर घरेलु. काम में इतना व्यस्त रहती हैं कि उन्हें खुद के लिए समय ही नहीं मिलता. ऐसे में वो अपनी सुंदरता खो देती हैं. इसी लिए आज हम आपको कुछ ज़रूरी ब्यूटी टिप्स बतायेगे जिससे आप पूरे दिन खिली-खिली और फ्रेश महसूस करेगी. अगर आप खुद पर ध्यान नहीं देती हैं तो इन टिप्स के बाद आप ध्यान दे सकती हैं. 

क्लींजिंग 

स्किन पर क्लींजिंग का ही प्रयोग करें. इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है. स्किन पर साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि साबुन का पी.एच.(pH) स्तर अधिक होता है. क्या आप जानते है त्वचा का पी.एच. (pH) स्तर केवल 5.5 होता है इसलिए अगर हम अधिक pH स्तर वाला साबुन इस्तेमाल करेंगे तो स्किन रूखी हो सकती है और एलर्जी और इन्फेक्शन का भी खतरा हो सकता है, इसलिए स्किन पर साबुन की बजाय क्लीजनिंग का प्रयोग करें. 

मॉश्चराइज़िंग 

स्किन की मॉश्चराइज़ के लिए मॉश्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल करे इससे आपकी स्किन में नमीं बरक़रार रहेगी. 
ऑयली स्किन - जेल क्रीम 
मिक्स स्किन - लोशन
ड्राई स्किन - कोल्ड क्रीम
हर टाइप के स्किन के लिए ये क्रीम का ही चुनाव करें.  

त्वचा के लिए पोषण

* विटामिन सी से उक्त क्रीम का ही इस्तेमाल करे इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है और त्वचा में चमक आती है और स्किन को धूल और बाकी चीजों से बचाता है. ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे जिसमे विटामिन सी की मात्रा हो.

* शाम के वक्त अल्फ़ा- हाइड्रोक्सी एसिड या रेटिनॉल युक्त क्रीम का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इससे इस तत्व से चेहरे के मुहांसे, निशान और धब्बों हट जाते है और चेहरे में यंग लुक आएगा.  

सर्दियों में हो रही त्वचा रूखी तो इन बातों का रखें ध्यान

पैरों को खूबसूरत बनाएंगी ये स्टाइलिश टो रिंग

डेनिम से ऐसे बनाएं खुद को स्टाइलिश और ट्रेंडी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -