आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है आपकी सेहत से जुडी हुई एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टिप्स जी हाँ अगर आपको भी उठते-बैठते या चलते-फिरते जोड़ों से कट-कट की आवाज आती है तो आप इसे नजरअंदाज ना करें। क्योंकि ये आवाज आना इस बात का संकेत होता है कि आपके जोड़े स्वस्थ नहीं हैं। जोड़ों से कट की आवाज आने पर आप तुरंत डॉक्टर से अपना चेकअप करवाएं और साथ में ही नीचे बताए गए घरेलू उपायों को आजमाएं। नीचे बताए गए उपायों की मदद से इस समस्या को सही किया जा सकता है। जोड़ों से कट की आवाज आने के पीछे कई सारे कारण हैं और आमतौर पर जोड़ों की हड्डियां कमजोर होने पर ही जोड़ों से कट की आवाज आती हैं। इसके अलावा कई बार जोड़ों की हड्डियों में गेप आने पर भी जोड़ों से कट की आवाज आने लग जाती है। मेथी के दानों को हड्डियों के लिए उत्तम माना जाता है और इसे खाने से हड्डियां मजबूत बनीं रहती हैं। इसलिए जोड़ों में कट की आवाज आने पर आप मेथी का सेवन किया करें।
ध्यान देने वाली बात ये है कि दूध को हड्डियों के लिए लाभदायक माना जाता है और रोज दूध पीने से हड्डियां मजबूत बनीं रहती हैं। दरअसल दूध के अंदर कैल्शियम पाया जाता है और कैल्शियम हड्डियों के लिए कारगर साबित होता है। इसलिए आप जोड़ों से कट की आवाज आने पर अपनी डाइट में दूध शामिल कर लें और रोज दो गिलास दूध पीएं ताकि आपकी हड्डियों को प्राप्त मात्रा में कैल्शियम मिल सके। अगर आपके जोड़ों में कट की आवाज आना शुरू हो जाए तो आप भूने हुए चेन का सेवन करना शुरू कर दें। चने के अंदर कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन प्रचुन मात्रा में पाया जाता है और चने को सेहत के लिए लाभकारी आहार माना जाता है। चना खाने से हड्डियों को लाभ पहुचंता है और हड्डियों की कमजोरी दूर हो जाती हैं। पनीर एक ताकतवर आहार होता है और इसे खाने से हड्डियां मजबूत बनीं रहती हैं। इसलिए आप चाहें तो पनीर को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। नियमित रूप से रोज कच्चा पनीर खाने से आपके जोड़ों को ताकत मिलेती है और कट की आवाज से आपको आराम मिल जाएगा। पनीर की तरह ही दही भी हड्डियों के लिए उत्तम माना जाता है।
प्याज के छिलको के इन स्वस्थ लाभों को जानने के बाद इन्हे नहीं फेकेंगे आप, जाने
इस जापानी तरीके से कुछ ही दिनों में वजन कम दिख सकते है आकर्षक, जाने