होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार भी होता है. इसे बड़े ही उल्लास के साथ सभी लोग मनाते हैं. रंगों के इस त्यौहार में सभी को आनंद तो बहुत आता है लेकिन बाद में ये मज़ा सजा बन जाता है. जी हाँ, रंग लगाने में जितना मज़ा आता है उतना ही कष्ट रंग निकालने में होता है. यही रंगों का त्यौहार आपकी स्किन और बालो के लिए समस्या बन सकता है. ऐसे में आपको होली खेलने के साथ ही कुछ ज़रूरी बातो का भी ध्यान रखना पड़ेगा. ताकि आप अपनी स्किन और बालो को रंगो के नुकसान से बचा सके. तो आइये जानते हैं, कुछ ऐसी ही टिप्स जिन्हे आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
* होली खेलने से पहले अपने हाथ-पैर, चेहरे, बालों और शरीर पर अच्छे से नारियल या सरसों का तेल लगा ले. इससे रंग आपकी स्किन या बालो पर नहीं चढ़ेगा.
* होली खेलते समय अगर आँखों में गुलाल या रंग चले जाए तो तुरंत ठन्डे पानी से अपनी आंखें धो ले.
* आप होली खेलने के बाद मुल्तानी मिट्टी से भी अपनी स्किन के रंग को निकाल सकते है.
* बेसन या आटे में नींबू का रस डाल कर भी रंगों को निकाला जा सकता है.
* नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को नहाने के दौरान लगाए रंग निकालने में मदद मिलेगी.
* होली खेलने के बाद आप फैशियल, मैनिक्योर और पैडीक्योर आदि की मदद से भी रंग से छुटकारा पा सकते है.
* अगर आपकी स्किन पर किसी ने केमिकल वाला रंग लगा दिया है तो आप एक सूती कपडे को केरोसिन में भिगो कर अपने चेहरे पर हलके से रब करे. इससे केमिकल वाला रंग काफी हद तक निकल जाता है.