चेहरे को साफ करने के लिए आप उसे धोना पसंद करते हैं. लेकिन चेहरे को धोने का भी तरीका होता है जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं. वैसे चेहरा किसी भी व्यक्ति के अस्तित्व की पहचान होता है. गोरा और खूबसूरत चेहरा सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लोग अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. पर कभी-कभी कुछ लोग चेहरे को धोते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी पूरी खूबसूरती खराब हो सकती है. चेहरे को अगर गलत तरीके से धोया जाए तो आपकी सुंदरता भी छीन सकता है. इसलिए आज जान लें कि किस तरह से अपने चेहरे को धोना सही है.
कभी ना करें ऐसी गलतियां
* अपने चेहरे को धोते वक्त गर्म या ठंडे पानी का ध्यान रखें. कभी भी अपने चेहरे को ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडे पानी से ना धोएं. ऐसा करने से आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है.
* कभी भी अपने मेकअप को हटाने के लिए पानी का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने से आपको पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स की समस्या हो सकती है. इसलिए मेकअप को हमेशा रुई की सहायता से हटाकर अपने चेहरे को धोएं.
* अगर आप दिन में दो या तीन बार से ज्यादा अपने चेहरे को धोते हैं तो इससे आपके चेहरे की चमक कहीं खो सकती है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि बार बार अपने चेहरे को ना धोएं.
* इसके अलावा अपने चेहरे को कभी भी साबुन से ना धोएं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो सकती है. कई बार लोग ये गलती करते हैं जिससे उनके पिम्पल निकल आते हैं.
फैशन के जमाने में आंखों को दें ऐसा बेहतरीन लुक