नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को तिरुचिरापल्ली जिले के कलेक्टर, सब कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग का ये फैसला जिले से 1 करोड़ रुपए बरामद होने के एक दिन बाद लिया गया है. ECI सेक्रेटरी मलय मलिक ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने 24 मार्च को जिले में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद अधिकारियों का तबादला किया है.
इन्हें चुनावों से अलग कामों के लिए तैनात किया गया है, वहीं इनके स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है. तिरुचिरापल्ली के एक अधिकारी के अनुसार, सड़क किनारे एक थैले से नकदी बरामद हुई थी, जिसे इलेक्शन फ्लाइंग स्कॉड ने पकड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये नकदी उस समय बरामद की गई, जब टीम एक संदिग्ध कार का पीछा कर रही थी. ये लोग सड़क पर खड़े होकर रुपयों की बात कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस को भनक लगते ही ये वहां से भाग गए.
इस मामले के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने कोयम्बटूर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और सिटी कमिश्नर ऑफ पुलिस को चुनावों से अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. DMK की लीगल टीम ने चुनाव आयोग से इस गड़बड़ियों के बारे में शिकायत की थी.
तमिलनाडु में नहीं लगेगा दोबारा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजयभास्कर
'लालू' के बड़े भाई महावीर यादव का निधन, IGIMS अस्पताल में ली अंतिम सांस
शिखर सम्मेलन में भारत-प्रशांत प्रतिबद्धता पर चीन का ध्यान आकर्षित: बिडेन