पूरी दुनिया कोरोना को हराने में जुटी हुई हैं ऐसे में हर तरह की कोशिशे की जा रही हैं. और इस खतरनाक वायरस को हराना है तो लक्ष्मण रेखा के अंदर ही रहना पड़ेगा. इसके लिए पूरा देश लॉकडाउन है. लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. लेकिन लोग-बाग हैं कि मान ही नहीं रहे. कभी पुलिसकर्मी उन्हें गाकर समझाते हैं, तो कभी खुद कोरोना वायरस के रूप में ढल जाते हैं.
लॉकडाउन में लोगों को घरों में रखने के लिए बहुत से तरीके अपनाए हैं देशभर की पुलिस ने. लेकिन तिरुपुर पुलिस ने घर से निकले चंद नौजवानों को ऐसी सजा दी है कि अब वे दोबारा घर से बाहर कदम नहीं रख पाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.
बता दें की ट्विटर पर भी कई यूजर इसे शेयर कर चुके हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि स्कूटी पर तीन नौजवान सवार होते हैं. पुलिस उन्हें रोकती है. सवाल-जवाब होते हैं फिर बिना मास्क वाले इन लड़कों को पकड़कर एम्बुलेंस में डाला जाता है. वे डरते हैं. घबराते हैं. उसक जगह से बचकर निकलना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें यह एहसास करवाया जाता है कि एम्बुलेंस में कोरोना मरीज बैठे हैं.
#WearMask #AloneTogether #TiruppurDistrictPolice
— Tiruppur District Police (@tiruppursmc) April 24, 2020
ஐயோ என்ன விட்டுருங்க - திருப்புமுனையை உருவாக்கிய திருப்பூர் மாவட்ட காவல்துறை..!!! https://t.co/FEd0YMyCyI
ये है इतिहास की सबसे खतरनाक लैब, जहां जिन्दा इंसानों पर होता था ऐसा प्रयोग
दुनिया का एक ऐसा देश, जहां पर बोली जाती है 500 भाषाएं
जब भाई-बहनों के साथ लड़की ने खेली लुका-छुपी तो, फिर हुआ कुछ ऐसा