देश में पारा दिनों-दिन गिरता जा रहा है. उत्तरी भारत में ठण्ड अपने शबाब पर है. ऐसे में इस मौसम से सबसे ज्यादा वे लोग प्रभावित हैं जिनके पास सर छिपाने के लिए छत नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सर्दी के कारण कई बेघर लोगों की मौत हो रही है. इस मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा है कि “बीते कुछ समय में सर्दी के कारण करीब 91 बेघर लोगों की मौत ने दिल्ली को हिला कर रख दिया है तथा इसी के साथ ही इन मौतों ने केजरीवाल की सरकार की संवेदनहीनता को भी सबके सामने ला दिया है.”
तिवारी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि “दिल्ली सरकार ने अपने वादो में कहा था कि दिल्ली में जो भी लोग बेघर है उनके लिए नई रैन बसेरों की व्यवस्था की जाएगी, इसके साथ ही पुराने रैन बैसरों को सही करवाया जाएगा तथा यहां तक की जो पुरानी बसें हैं, उनको भी ऐसे लोग रात में सोने के लिए काम में ले सकते हैं. मगर ऐसा अब तक नहीं हुआ है.”
तिवारी ने कहा कि “हमें जानकारी मिल रही है कि नए रैन बसेरों पर कई जगह तो ताले लटके हुए हैं तथा कई जगहों पर सफाई की व्यवस्था ही नहीं हैं.”
पारसी महिला शामिल हो सकेगी पिता के अंतिम संस्कार समारोह में