नई-दिल्ली: कर्नाटक के नामचिन गायक टीएम कृष्णा के एक संगीत कार्यक्रम को भारी विरोध के चलते रद्द कर दिया गया है. सूचना के अनुसार यह कार्यक्रम शनिवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित नेहरू पार्क में होने वाला था, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण(एएआइ)और और सांस्कृतिक निकाय,एसपीआईसी-मैके द्वारा संयुक्त रूप से इस समारोह का आयोजन करने वाले थे.
सोना-चांदी : लगातार दो दिनों से गिर रही सोने की कीमते आज थमी, अब दाम बढ़ने के आसार
इस मामले में टीएम कृष्णा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहरी नक्सली और भारत विरोधी शब्द उन लोगों के द्वारा बनाए गए हैं जिन्हे भारत के लोकतंत्र की समझ ही नहीं है. ये लोग भारत के लोकतंत्र को जानते ही नहीं हैं, वे सिर्फ आपको भयभीत करना चाहते हैं और गुस्सा दिलाना चाहते हैं, इसलिए ही इस प्रोग्राम को भी रुकवाया गया है.
आईडिया-वोडाफोन को बड़ा झटका, विलय के बाद मात्र तीन महीने में हुआ 4,973 करोड़ का नुकसान
बताया जा रहा है कि कुछ दक्षिणपंथी विचारकों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया था, जिसकी वजह से इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है. हालांकि एएआइ के चेयरमैन इसका खंडन किया है और कहा है कि जरूरी काम कि वजह से हम उस दिन व्यस्त थे, इसलिए इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है. आपको बता दें कि इससे पहले 10 नवंबर को एएआइ ने ट्वीट कर के बताया था की कृष्णा इस कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगे, लेकिन कुछ दक्षिणपंथी लोगों ने कृष्णा द्वारा अल्लाह और जीसस के गीत गाने के कारण उन्हें अर्बन नक्सल कहते हुए इसका विरोध किया था.
खबरें और भी:-
नेशनल हेराल्ड: केंद्र ने कोर्ट से कहा-22 नवंबर तक नहीं खाली कराएंगे हाउस
नरेंद्र मोदी का दोबारा पीएम बनना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर : इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति
विवादों में नाम आने के बाद अशोक चावला ने दिया यस बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा