कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर झूठ फैलाया है। कभी IAS अफसर रहे जवाहर सरकार ने शनिवार (17 सितंबर, 2022) को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में ‘प्रोजेक्ट चीता’ (Project Cheetah) के दौरान ली गई प्रधानमंत्री मोदी की फोटो को एडिट कर ट्विटर पर शेयर किया। इस एडिटेड तस्वीर में पीएम मोदी के हाथ में पकड़े कैमरे का ढक्कन बंद दिखाया गया है, जबकि असली तस्वीर में कैमरे पर कैप नहीं था।
भारत के प्रधानमंत्री की ये दोनों तस्वीरें फेक हैं, #Narendra_Modi को ट्रोल करने के लिए #Photoshop करके ट्वीट की गईं हैं। और ये फेक तस्वीर ट्वीट करने वाले वर्तमान में राज्यसभा के सांसद हैं जो पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के सीईओ और देश के पूर्व संस्कृति सचिव रह चुके हैं। pic.twitter.com/JWeg32Cpu1
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) September 17, 2022
हालाँकि, सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद TMC नेता जवाहर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, मगर उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि, 'भारत के प्रधानमंत्री की ये दोनों तस्वीरें फेक हैं, मोदी को ट्रोल करने के लिए फोटोशॉप करके ट्वीट की गईं हैं। और ये फेक तस्वीर ट्वीट करने वाले वर्तमान में राज्यसभा के सांसद हैं जो पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के सीईओ और देश के पूर्व संस्कृति सचिव रह चुके हैं।'
वहीं, जवाहर सरकार ने भले ही विवाद बढ़ने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर लिया हो, मगर अब उनके स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की जा रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और PMO को टैग कर के जवाहर सरकार पर कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। वहीं कई नेटिजन्स, जवाहर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
गुरूद्वारे के अंदर भिड़े दो गुट, जमकर चली तलवारें.., अध्यक्ष पद को लेकर भड़की हिंसा, Video
कट्टरपंथी PFI के खिलाफ 23 ठिकानों पर NIA का छापा, धर्म के नाम पर जहर घोलने का आरोप
उरी हमला करके PAK ने कर दी थी गुस्ताखी, भारत ने दिया था ऐसा जवाब, याद रखेगा 'आतंकिस्तान'