कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बोगटुई गांव में 9 लोगों की जिंदा जलाकर मार देने की घटना के बाद से पूरे राज्य में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस मुहीम चला रही है. बंगाल के विभिन्न जिलों से अपराधी अवैध हथियार और बमों के जखीरा के साथ अरेस्ट किए जा रहे हैं. अब बंगाल बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के पंचायत उपप्रधान साकिर अहमद का एक वीडियो Twitter पर साझा किया है.
In this video from Chopra in Uttar Dinajpur, TMC’s deputy pradhan Sakir Ahmad can be heard saying, “don’t worry we have so much stock of bombs and guns that we can blow up the whole area in 10 min.”
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 9, 2022
WB, under Mamata Banerjee, is waiting to explode, Rampurhat massacre is trailer. pic.twitter.com/2kuDVi33Vl
इसमें साकिर अहमद कह रहे हैं कि उनके पास इतना बम और बारूद हैं कि 10 मिनट में पूरे इलाके को उड़ा सकते हैं. मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीरभूम का नरसंहार सिर्फ एक ट्रेलर है. बता दें कि बीरभूम नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से अभी तक करीब 500 से अधिक क्रूड बम बरामद किए जा चुके हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने शनिवार को एक वीडियो Twitter पर साझा करते हुए लिखा है कि, 'उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के इस वीडियो में, TMC के डिप्टी प्रधान साकिर अहमद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'चिंता मत करो हमारे पास बम और बंदूकों का इतना भंडार है कि हम पूरे क्षेत्र को 10 मिनट में उड़ा सकते हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल विस्फोट की प्रतीक्षा कर रहा है, रामपुरहाट नरसंहार ट्रेलर है.'
बता दें कि बीरभूम में 9 लोगों को जिन्दा जलाए जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे है. भाजपा नेताओं ने बंगाल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है.
विश्वास सारंग का बड़ा बयान, बोले- 'बेटियों से मारपीट करने वालों को कांग्रेस नेता दे रहे संरक्षण'