कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते बुधवार को अपनी पार्टी TMC का घोषणापत्र जारी कर दिया है। उन्होंने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा है कि हमारी सरकार ने लोगों की आय में बढ़ोतरी की है। इसी के साथ उन्होंने कहा, कोरोना संकट के बावजूद हमने कमाई बढ़ाई है। हमने सभी लोगों के लिए काम किया है। वहीँ इसी बीच ममता बनर्जी ने घोषणपत्रा में वादों की झड़ी लगा दी और बड़ी-बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने विधवाओं के पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपये करने का वादा किया और इसी के साथ-साथ ममता ने SC/ST को सालाना 12 हजार रुपये और निन्म आय वर्ग के लोगों को 6 हजार रुपये सालाना मदद देने का भी ऐलान किया। इन सभी के अलावा टीएमसी प्रमुख ने दुआरे योजना के तहत लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाने की भी बात कही। इसी बीच उन्होंने पांच लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया। आइए जाएँ हैं ममता बनर्जी द्वारा किये गए चुनावी वादे।
ममता बनर्जी के चुनावी वादे-
* विधवाओं का पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपये करने का वादा
* घर-घर तक राशन पहुंचाने का हमारा वादा
* दुआरे योजना के तहत घर तक राशन पहुंचाएंगे
* सरकार जनता के घर-घर तक पहुंचेगी
* गरीबों और SC-ST को सालाना 12 हजार रुपये की मदद देंगे
* निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सालान 6 हजार रुपये
* पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंश चलता रहेगा
* छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने की घोषणा
* कम आय वालों को एक हजार रुपये का भत्ता देंगे
* किसानों को एक एकड़ जमीन पर 10 हजार रुपये देने का वादा
* पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा
* आदिवासियों के लिए 25 लाख घर बनाए जाएंगे
* OBC दर्जा के लिए टास्क फोर्स बनाने का वादा
आप सभी को हम यह भी बता दें कि 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान होंगे। जी दरअसल बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाने वाले हैं। खबरों के अनुसार बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और इसके बाद दूसरे चरण की 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा। वहीँ तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
क्या है आज की तिथि और पंचांग, जानिए यहाँ