ममता बनर्जी को हराने के लिए 'काफिरों' से हाथ मिला रही ISF - TMC सांसद का विवादित बयान

ममता बनर्जी को हराने के लिए 'काफिरों' से हाथ मिला रही ISF - TMC सांसद का विवादित बयान
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बारासात संसदीय क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) पर निशाना साधते हुए ‘काफिर’ शब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी को हराने के लिए ISF काफिरों से हाथ मिला रहा है. युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. हालांकि उनके बयान का कड़ा विरोध करते हुए ISF ने कहा है कि TMC सांसद ऐसी बातें इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्हें जिले में उनकी पार्टी (ISF) का डर है.बता दें कि, ISF को बंगाल की मुस्लिम पार्टी माना जाता है, वहीं काफिर का अर्थ इस्लाम में गैर-मुस्लिमों से समझा जाता है. 

उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व TMC के दुष्प्रचार के खिलाफ शनिवार को हरोआ में विरोध मार्च व सभा की गई. वहां बारासात के सांसद काकोली घोष भी मौजूद थीं. इस दौरान काकोली घोष ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा की एक के बाद एक जनविरोधी नीति के चलते आम आदमी की जिंदगी दांव पर लगी है. भाजपा की गलत नीतियों से LIC जैसी कंपनियों को नुकसान हो रहा है. नतीजतन, आने वाले दिनों में भी इसका प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा. 

काकोली ने महंगाई, बेरोजगारी पर भाजपा से तीखे सवाल किए. फिर उन्होंने अचानक ISF के खिलाफ निशाना साध दिया. TMC सांसद ने कहा कि, 'ISF ममता बनर्जी को हराने के लिए काफिरों के साथ हाथ मिला रही है.' उन्होंने पूछा कि, 'ISF कहां से आया? जब नेता जी धर्मतला में भाषण देने गए तो उनके साथ बंदूकधारी लोग भी थे और उसे पुलिस से बचाने के लिए ISF नेता ने बंदूकधारी को स्टेज पर ले लिया. बंदूकधारी कौन है? जो खुली सभा में लोकतंत्र विरोधी बातें कहता है. वो हमारे संविधान का सम्मान नहीं करता है.'

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर को ASI ने सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय ध्वज से भी 'ऊपर' राहुल गांधी ! लाल चौक में 'तिरंगा' फहराने पर क्या बोला सोशल मीडिया ?

सपा विधायक नाहिद हसन को कोर्ट से राहत, सबूतों के आभाव में हुए बरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -