कोलकाता: सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। भाजपा के रोड शो से पहले पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर उतारने का विडियो प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी झड़प शुरू हो है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या बताया है। भाजपा का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल भाजपा के खिलाफ किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में अब तक छह चरण में वोटिंग हुई है और हर चरण में भयंकर हिंसा हुई है। बंगाल में इन चुनाव में सियासी घमासान चरम पर है। भाजपा प्रमुख अमित शाह का कोलकाता में आज रोड शो निकल रहा है। हालांकि, रोडशो से पहले भाजपा के पोस्टर उतार दिए गए। इसके बाद कोलकाता में जमकर सियासी बवाल शुरू हो गया।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 15 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हावड़ा में रैली थी, किन्तु उसे रद्द कर दिया गया। भाजपा के प्रत्याशियों भारती घोष और बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमले को लेकर भी भाजपा और टीएमसी में तनाव गहरा रहा है। इससे पहले सोमवार को भाजपा प्रमुख को जाधवपुर लोकसभा क्षेत्र के बरूईपुर में हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं मिली थी।
ये नागवार हरकत ठीक नहीं !!!#BJP अध्यक्ष @AmitShah जी की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही! स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों और लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी #KMC ने निकाल दिए!
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019
ये राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी! pic.twitter.com/sPfnn6kRSI
मौसम खराब होने के कारण उड़ान नहीं भर पाया प्रियंका का हेलीकॉप्टर, रद्द हुआ मंडी में रोड-शो
VIDEO: प्रियंका के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, उतरना पड़ा गाड़ी से नीचे